देशभर के ज्यादातर राज्यों में आज मौसम सुहावना बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम की स्थिति ऐसी बनी हुई है कि रात के समय भी लोग पंखे चला रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने आज की मौसम से जुड़ी अपडेट जारी कर दी है...
6 मार्च से दिल्ली में बदलेगा मौसम
आज सुबह से ही दिल्ली में तापमान अधिक है. देखा जाए तो दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के 10 बजे से ही तेज धूप से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. जहां लोगों को दोपहर 12 बजे के बाद गर्मी महसूस होने लगती थी. वहीं आज सुबह से ही दिल्लीवासियों को गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 6 मार्च से तापमान में थोड़ी-बहुत कमी देखने को मिल सकती है. वहीं अगर हम आज के तापमान की बात करें, तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी:
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 05 मार्च 2023 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से छिटपुट बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. इसके बाद क्षेत्र में शुष्क मौसम रहने की संभावना है. वहीं पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र और कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
IMD का यह भी कहना है कि 07 मार्च को पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में ओलावृष्टि के साथ छिटपुट तूफान की संभावना है. साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में तेज सतही हवाएँ (20-30 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है.
हीट वेव और अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज तटीय कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में लू/हीट वेव चलने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के तापमान में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
पश्चिम भारत: महाराष्ट्र में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है और उसके बाद लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. वहीं अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात के तटों पर तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है.
मध्य भारत: अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा और उसके बाद लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
Share your comments