गुरुवार को दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में अचानक से मौसम का मिजाज़ बदल गया. कुछ इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली तो वहीं, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी बादलों की गरज के साथ तेज बारिश देखने को मिली. वहीं यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले 12 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फ़बारी भी हो सकती है. तो वहीं, 20 फरवरी को हिमालय के पश्चिमी भाग में एक नया वेदर सिस्टम प्रभावित करेगा. जिसका सीधा असर पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में 21 से 22 फरवरी को देखा जाएगा. इस दौरान हरियाणा के कई इलाकों में बारिश होगी. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू व कश्मीर और आसपास के क्षेत्र पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर दिखाई दे रहा है.एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी असम पर बना हुआ है.एक ट्रफ रेखा तमिलनाडु से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक बनी हुई है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान पंजाब और हरियाणा के कई भागों में गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.जम्मू व कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है.जबकि उत्तराखंड में मौसमी गतिविधियां बढ़ सकती हैं.इसके साथ ही सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों में हल्की बारिश और बर्फ़बारी की संभावना जताई जा रही है.असम में गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है.पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.
Share your comments