मौसम का बदला मिजाज़, दिल्ली सहित इन इलाकों में बारिश होने की संभावना

मौसम का मिजाज़ ज्यादातर राज्यों में गर्म होने लगा है. अगर बात करें, दिल्ली की तो मौसम ने करवट लेने शुरू कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से देर शाम भी बूंदाबांदी होने की उम्मीद जताई जा रही है और शुक्रवार को भी मध्यम बारिश होने की संभावना है जिससे तापमान में आंशिक गिरावट देखने को मिल सकती है और हल्की ठंडक भी बढ़ सकती है. अगर बात करें आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम की, तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फ़बारी होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा असम और अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में कुछ हिस्सों पर बर्फ़बारी देखने को मिल सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-

देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर के पूर्वी भागों पर बना हुआ है. इसके साथ ही एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर दिखाई दे रहा है.मध्य पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हो गया है. इस मौसमी सिस्टम से दक्षिणी पाकिस्तान तक एक ट्रफ रेखा बन गयी है.महाराष्ट्र के ऊपर एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश से बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक पहुंच रही है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ भागों में हल्की बारिश और बर्फ़बारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही असम और अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में कुछ स्थानों पर बर्फ़बारी हो सकती है.अगर बात करें मेघालय, नागालैंड और मणिपुर की, तो कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है.उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.
English Summary: weather news : Changes in weather, rain likely in these areas including Delhi
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments