मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. पिछले कुछ समय से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की मार झेल रहे किसान अभी तक उभरे नहीं थे कि अब फिर उन पर धूल भरी आंधी और बारिश का कहर फूटने वाला है. मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों का जो पूर्वानुमान जारी किया है वो किसानों की परेशानियों को बढ़ा सकता है. अगले 24 घंटों में केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक, बिहार के कुछ भागों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना हैं. अगर बात करें, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना हैं. इसके साथ ही उत्तरी राजस्थान और दिल्ली में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चल सकती है. ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ प्री-मॉनसून वर्षा होने का अनुमान है.ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी जम्मू और कश्मीर पर है. इसके प्रभाव से बना चक्रवाती क्षेत्र पंजाब और हरियाणा तथा इससे सटे भागों पर बना है। इस सिस्टम से उत्तरी छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ भी बना हुआ है.कोमोरिन क्षेत्र पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है.उत्तरी बांग्लादेश और इससे सटे मेघालय पर एक और चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. दक्षिणी अंडमान सागर और उससे सटे सुमात्रा तट पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अपने स्थान पर ही है.महाराष्ट्र के विदर्भ से दक्षिणी तमिलनाडु तक विपरीत दिशा की हवाएँ आपस में टकरा रही हैं.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल तक गंगा के मैदानी भागों में बारिश की गतिविधियां बढ़ीं. उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई. मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों, विदर्भ और तेलंगाना में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में छिटपुट जगहों पर बारिश हुई. ओडिशा में एक-दो स्थानों पर तेज़ वर्षा रिकॉर्ड की गई.पूर्वी राजस्थान में धूलभरी आंधी और हल्की बारिश के साथ दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू का प्रकोप देखने को मिला.अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक, बिहार के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.पंजाब, हरियाणा, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.उत्तरी राजस्थान और दिल्ली में कुछ स्थानों पर धूल भरी आँधी चल सकती है.ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ प्री-मॉनसून वर्षा का अनुमान है.
Share your comments