मौसम हर दिन बदल रहा है. कभी बारिश हो रही है, तो कभी फिर से कड़कती धूप देखने को मिल रही है, लेकिन फिर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है, क्योंकि बारिश के बाद उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम गर्म और उमस वाला बना हुआ है. इसके अलावा राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली है. महाराष्ट्र में भी कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है. अगर झारखंड की बात करें, तो बारिश का दौर लगातार जारी है.
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों जैसे पालघर, पुणे और सतारा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मुंबई, ठाणे, रायगढ़, अमरावती, भंडारा, रतनागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक, कोल्हापुर, अकोला, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की वजह से प्रशासन ने NDRF की 14 और SDRF की 6 टीमें भी तैनात की गयी हैं. इसके अलावा उत्तरी केरल में पिछले कुछ दिन में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने भारी तबाही मचा रखी है. राज्य के कासरगोड, कोझिकोड और वायनाड जिलों में नदियां पूरे उफान पर हैं. जिस वजह से लोगों को अपने घर छोड़ कर दूसरे स्थानों पर जाना पड़ रहा है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast Update)
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब निम्न दबाव में बदल गया है और अब यह आंतरिक ओडिशा और छत्तीसगढ़ पर स्थित है.
-
मानसून की अक्षीय रेखा अभी भी अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है और बीकानेर, कोटा, गुना, सतना, पेंड्रा रोड, कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र, झारसुगुडा और फिर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी से गुजर रही है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पाकिस्तान और इससे सटे क्षेत्र पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
-
मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, विदर्भ, दक्षिणपूर्व राजस्थान, ओडिशा के कुछ हिस्सों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
-
लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड के गंगीय पश्चिम बंगाल के हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
-
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, सिक्किम के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments