पिछले कुछ हफ्तों से उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो, 15 से 18 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जाहिर की गई है. साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में बर्भबारी होने से आने वाले दिनों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली में खिली धूप
घने कोहरे के बीच रविवार सुबह दिल्लीवासियों को राहत मिली है. हालांकि सुबह के वक्त ठंड हवाओं का दौर जारी है. आज दिल्ली की हवाओं में प्रदूषण भी कम नजर आया. अब देखना होगा कि आने वाले दिन दिल्लीवासियों के लिए कैसे रहते हैं.
इन राज्यों में हुई बर्फाबारी और बारिश
इस बीच, पिछले 24 घंटों में, उत्तराखंड, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी दर्ज की गई. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अंडमान के अलग- अलग हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है.
चूरू में तापमान पहुंचा -0.7 डिग्री
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के बीच बना रहा. इसी के साथ गर्म राज्यों की गिनती में आने वाले राजस्थान के चुरू में न्यूनतम तापमान -0.7 डिग्री तक पहुंच गया
इस बीच, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. जिसका प्रभाव 18 से 20 जनवरी के बीच कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्ताराखंड में देखने को मिल सकता है
आने वाले दिनों में लुढ़केगा तापमान
आने वाले कुछ दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है. भारत मौसन विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि उसके बाद मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसी के साथ आने वाले 3 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिवावट देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः उत्तर भारत में सर्दी व कोहरे का डबल अटैक, इन राज्यों में बारिश, जाने अपने शहर के मौसम का ताजा हाल
इन राज्यों में चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "15 से 18 जनवरी के दौरान राजस्थान और 16-17 जनवरी के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीत लहर बहुत ही गंभीर अवस्था में पहुंच सकती है. साथ ही आने वाले 5 दिनों में इन जगहों पर घना कोहरा देखने क मिल सकता है.
Share your comments