मौसम का मिज़ाज बदलना शुरू हो चुका है. जिसके साथ ठंड का अहसास भी होने लगा है. राजधानी दिल्ली में भी ठंड- गर्म का अहसास हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में हवा बेहद खराब हो रही है. साथ ही पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावनाएं जताई गई हैं.
दिल्ली का मौसम कभी नरम तो कभी गरम
दिल्ली की हवा में सुबह शाम ठंडी हवा का एहसास होने लगा है. राजधानी में दिन के वक्त तेज धूप खिल रही है, जिसके चलते दिन में मौसम गरम तो सुबह शाम नरम होने लगा है. तो वहीं दिल्ली की हवा भी दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. दिल्ली में 5वें दिन भी हवा 'खराब से बहुत खराब' दर्ज की गई. गुरुवार को आनंद बिहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 393 दर्ज किया गया. दिल्ली के लिए यह सीजन बेहद नाजुक होता है. जिसके देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले ही राजधानी में पटाखे बेचने से लेकर जलाने तक बैन लगा दिया है. साथ ही पड़ोसी राज्य हरियाणा व पंजाब से पराली के धुंए पर भी सख्त नजर रखी जा रही है.
भारत में ठंड ने दस्तक दे ही है, खासकर उत्तर भारत के हिस्सों में. जिसको देखते हुए देश के मौसम का मिज़ाज तेजी से बदल रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले कई दिनों से बर्फबारी जारी है. इन क्षेत्रों के पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से चांदी की तरह चमकने लगे हैं. साथ ही तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
इसी के साथ ही मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनता दिख रहा है. संभावना है कि यह इस सप्ताह के अंत तक चक्रवात में बदल सकता है. जिसके बाद पश्चिम बंगाल से सटे राज्यों जैसे झारखंड, बिहार से लेकर ओडिशा तक भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Weather Report: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का है पूर्वानुमान, लौट सकता है मॉनसून!
इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग शुक्रवार तक तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है.इसके अलावा आईएमडी की मानें तो तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में 22 से 25 अक्टूबर के दौरान बारिश हो सकती है.
Share your comments