मौसम के मिजाज में इन दिनों तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 5 से 7 अप्रैल तक देश के कई इलाकों में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 4 अप्रैल को जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड तक बारिश और हिमपात की संभावना बनी हुई है. इधर, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान के अलावा, झारखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के निकटवर्ती भागों में है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर है. ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक चक्रवाती सर्कुलेशन जारी है. एक चक्रवाती सर्कुलेशन श्रीलंका और आसपास के क्षेत्र पर है. दक्षिण म्यांमार तट के उत्तर अंडमान समुद्र और आसपास के हिस्सों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार के उत्तरी द्वीप पर एक या दो भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. पूर्वी भारत में, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट वर्षा और गरज के साथ वर्षा संभव है. ओडिशा और मिजोरम में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
दक्षिणी प्रायद्वीप में केरल, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधियाँ संभव हैं. तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है. पश्चिम राजस्थान और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी अगले 24 से 48 घंटों में हीटवेव की स्थिति आ सकती है.
Share your comments