
भारत के कई राज्यों में जुलाई की पहली तारिख से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. देखा जाए तो दिल्ली-NCR समेत अन्य कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला बना हुआ है, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज से लेकर 11 जुलाई तक मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल और पूर्वोत्तर भारत सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान कई स्थानों पर बिजली गिरने, गरज-चमक के साथ तेज़ हवाओं और अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में मूसलधार बारिश की चेतावनी
IMD द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में 05 से 11 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, वहीं 05 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 05 से 08 जुलाई के बीच भारी बारिश की चेतावनी है. इसके अलावा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी वर्षा होने के आसार हैं.
उत्तर-पश्चिम भारत में भी अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में 06 जुलाई को बहुत भारी वर्षा हो सकती है. उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 05 से 11 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. तेज़ हवाओं और बिजली गिरने की भी संभावना है.
इसके अलावा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, गुजरात, सौराष्ट्र और मराठवाड़ा के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. 06 और 07 जुलाई को महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. आज मेघालय में बहुत भारी वर्षा का अनुमान है. दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तेज़ बारिश के साथ हवाएं चल सकती हैं. केरल, माहे और कर्नाटक में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
Share your comments