देश में मानसून लगभग समाप्त होने के कगार पर है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से एक बार और देश के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. संभावना है कि 22 सितंबर के बाद उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली, हरियाणा और यूपी के कई इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है. मौजूदा वक्त में बंगाल की खाड़ी के ओडिशा तट के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमोत्तर भारत, खासकर दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 23 सितंबर को बारिश होगी. इस साल पूरे देश में सामान्य से 7% अधिक बारिश हुई है. लेकिन उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से 15% कम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर केरल और ओडिशा में रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगमी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी तटीय कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के दक्षिणी कोंकण क्षेत्र में भीषण मॉनसून वर्षा होने की संभावना है. इन भागों में कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. शेष तटीय कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र के बाकी सभी भागों, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और बिहार समेत पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के बीच कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत हरियाणा के भी कुछ हिस्सों में बादल दिखेंगे लेकिन बारिश के आसार कम हैं.
Share your comments