मौसम हर पल बदल रहा है. अब देश के लगभग सभी हिस्सों में सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. जिसके चलते आने वाले कुछ दिनों में कंपा देने वाली ठंड दस्तक दे सकती है. आज यानि मंगलवार को मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत के कई क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं.
अगर बात करें, गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान की तो वहां बादलों की तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. विभाग का कहना है कि दिसंबर की शुरू में गुजरात में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
कोमोरिन क्षेत्र और श्रीलंका के आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.कल 30 नवंबर तक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.एक नया पश्चिमी विक्षोभ 30 नवंबर तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगा.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
यह खबर भी पढ़ें: Weather Alert: आज इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.तेलंगाना और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश संभव है. 01 दिसंबर को कोंकण और गोवा और गुजरात में बारिश की गतिविधियां काफी बढ़ जाएंगी.
Share your comments