मौसम (Weather) का मिजाज अभी भी बदल रहा है. देश के कई राज्यों जैसे दिल्ली, हरियाणा, झारखंड,उत्तर प्रदेश और बिहार में अब सुबह शाम हल्की-हल्की ठंड महसूस होने लगी है. तो वहीं, अगर बात करें केरल के तमिलनाडु की तो वहां बारिश का कहर अभी भी जारी है.
इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों में तो उत्तराखंड की पहाड़ियों में जमकर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर जैसे बड़े शहरों में भी अब ठंड बढ़ने लगी है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather Agency) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
-
निम्न दबाव का क्षेत्र इस समय कोमोरिन और उससे सटे श्रीलंका तट पर बना हुआ है. इस प्रणाली के अगले 48 घंटों के भीतर दक्षिण पूर्व अरब सागर में उभरने की उम्मीद है.
-
इसके बाद, सिस्टम उत्तर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और अधिक चिह्नित हो जाएगा.
-
पश्चिमी हिमालय पर बना पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ रेखा के रूप में चल रहा है.
-
एक ट्रफ रेखा निम्न दबाव के क्षेत्र से तमिलनाडु होते हुए आंध्र तट पर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और पुडुचेरी के साथ तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में अच्छी बारिश की उम्मीद है.
ऐसी ही मौसम सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...
Share your comments