देश भर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbance) बनने वाला है. जिस वजह से राजस्थान के कुछ हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे हुए हिस्सों पर भी बना गया है. एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र की वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्रों में एक उत्तर-दक्षिणी ट्रफ रेखा बनी हुई है. इसके साथ ही पूर्वी बांग्लादेश और इससे सटे हुए दक्षिणी असम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना गया है. इसका अलावा उत्तरी अंडमान सागर पर भी एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तैयार हो रहा है.
बीते 24 घंटे की मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम,असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल,मेघालय और सिक्किम में भारी बारिश होने की संभावना हैं. इसके अलावा दिल्ली, उत्तरी राजस्थान के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी और बारिश होने के पुरे आसार है. इसके अलावा केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. अगर बात करे पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों कि तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा पंजाब और हरियाणा के कुछ भागों में बारिश होने के आसार है. कर्नाटक के साथ -साथ ओडिशा,गंगीय पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में बारिश होने की पूरी संभावना है. लेकिन मध्य प्रदेश, दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भरी गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा.
Share your comments