मौसम में हलचल तो हो रही है, लेकिन कई राज्यों में बारिश दूर–दूर तक नहीं दिख रही है. मौसम विभाग पिछले कुछ दिनों से अपने पूर्वानुमान में राजधानी में बारिश होने की संभावना जता रहा है, पर बारिश है कि हो नहीं रही.
अभी भी दिल्ली-एनसीआर में मानसून सक्रिय है, लेकिन पहले से थोड़ा सुस्त दिख रहा है. वैसे, आज भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में बादलों के तेज गर्जन होने की संभावना जताई है. अगर बात करें, केरल राज्य की, तो विभाग ने 3 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' और राज्य के बाकि जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी कर दिया है. इसके साथ ही बाढ़ की स्थिति को देखते हुए विभाग ने मछुआरों को समुद्र की तरफ जाने से मना किया है.
अगर बात करें, गुलाब चक्रवात कि तो इसके वजह से पिछले 24 घंटों में आंध प्रदेश के कई जिलों में जबरदस्त बारिश देखने को मिली. जिसके चलते दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. अभी भी आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
चक्रवात गुलाब कमजोर होकर दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाके में गहरे दबाव का क्षेत्र बन गया है. डीप डिप्रेशन पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा और महाराष्ट्र के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा.
मॉनसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, सागर, गहरे दबाव के केंद्र और फिर पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से गुजर रही है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्व मध्य और म्यांमार तट से सटे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments