मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ने देश के सभी इलाकों में दस्तक दे दी है. वहीं आजकल खरीफ फसलों की बुवाई भी किसानों के द्वारा तेजी से की जा रही है. ताकि समय से खेती की जा सके. इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून (Monsoon) के आगमन के साथ मौसम सुहाना हो गया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को कई जगहों पर दिनभर रुक-रुककर बारिश (Thundershower with Rain) का सिलसिला जारी रहा.
हालांकि, दिल्ली में मानसून की बारिश की वजह से गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिली है, लेकिन लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. दरअसल बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई, जिस वजह से गाड़ियों की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, देश के ज्यादातर इलाकों में इस सप्ताह उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
कम दबाव का क्षेत्र सौराष्ट्र और कच्छ और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. मानसून की अक्षीय रेखा इस निम्न दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक सूरत, जलगांव, अकोला, जगदलपुर और कलिंगपट्टनम होते हुए जा रही है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण ओडिशा और इससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश पर बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर मध्य पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, दक्षिण गुजरात और शेष पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है.
ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, राजस्थान के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments