जैसे कि आप जानते हैं, बीते पिछले कुछ सप्ताह लोगों को भीषण गर्मी से राहत की सांस मिली हुई थी. लेकिन अब फिर से गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. अगर हम बात करें आज के मौसम की तो आज सुबह से ही गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई इलाकों में अब फिर से हीटवेव की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ लू चलने की संभावना जताई जा रही है. IMD का यह भी कहना है, इस बार इन राज्यों के लोगों को पिछली बार के मुकाबले भीषण हीटवेव (heatwave) की मुसीबत झेलनी पड़ सकती है. अगर हम तापमान को देखे तो आज कई राज्यों में अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान (Maximum temperature in Delhi today)
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली, नॉएडा सहित कई राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. बता दें कि आज दिल्ली वालों को लू से राहत मिल सकती है. लेकिन आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली के लोगों को भीषण हीटवेव व लू की चेतावनी का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. साथ ही महाराष्ट्र और राजस्थान में भी आने वाले दिन यानी 8 से 9 मई तक हीटवेव की मार (heatwave hit) को झेलना पड़ सकता है. इसके अलावा पंजाब और जम्मू डिवीजन में भी 10 मई से लेकर 11 मई तक भीषण लू चलने की संभावना जताई जा रही है.
चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट (cyclonic storm alert)
IMD का यह भी कहना है, कि आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक आंध्र प्रदेश ओडिशा के समुद्र तट पर चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) को लेकर अलर्ट जारी किया है. यह भी बताया जा रहा है कि 10 मई के बाद यह तूफान उत्तर-पूर्व की और यानी बंगाल की खाड़ी पर दस्तक दे सकता है.
भारत के इन राज्यों में बढ़ेगी गर्मी (Heat will increase in these states of India)
मौसम विभाग के अनुसार, आज से जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल और साथ ही उत्तर प्रदेश के कई में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
Share your comments