भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा पूर्वानुमान लगाया गया है कि एक बार से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों का मौसम बदलेगा. भारत के उत्तरी राज्यों में 6 और 7 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिस कारण हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है और लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई के स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां 6 अप्रैल को हल्के बादल दिखाई पड़ सकते हैं, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं जताई है. इसके अलावा 7 अप्रैल को तेज हवा चल सकती है. इसके बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अभी फिलहाल दिल्ली वाले हीट वेव से बचे रहेंगे.
पूर्वी यूपी और बिहार आसमान रहेगा साफ
अगर बिहार की बात करें, तो यहां बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, बल्कि पूरे सप्ताह आसमान साफ रहने वाला है. मगर 8 अप्रैल को गर्मी में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आसमान साफ रहेगा. यहां धीरे-धीरे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.
इन इलाकों में हीट वेव का प्रकोप
मौसम विभाग ने बताया है कि देश के कुछ इलाकों में हीट वेव जारी रहेगा. पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे में दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु के भीतरी इलाके और पूर्वी विदर्भ में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव चरम पर रहेगा.
Share your comments