नवंबर महीने के पहले दिन से ही देश के ज्यादातर राज्यों में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक लोगों को अब सर्दी का अहसास होने लगा है. तो आइए आज के मौसम के बारे में जानते हैं कि किन राज्यों के तापमान में तेजी से कमी आ रही है.
दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली में सुबह से ठंडी हवाएं चलने के साथ तापमान में भी कमी आ रही है. देखा जाए तो दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ रहता है. दिल्ली-NCR में जैसे-जैसे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है वैसे-वैसे प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति की तरफ बढ़ रहा है. वहीं अगर हम आज के तापमान की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 5 से 8 नवंबर के बीच बादल छाए रहेंगे.
तमिलनाडु में बारिश का कहर
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु के कई जिलों में लगातार बारिश का कहर जारी है. ज्यादातर इलाकों में बारिश के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं. ताकि बच्चे अपने घर में सुरक्षित रह सकें. मिली जानकारी के मुताबिक, पुडुचेरी, कराईक्कल कुड्डालोर, मयिलादुथुराई और विल्लुपुरम जिलों में बारिश होने से स्कूल बंद है.
आज भी आंध्र प्रदेश, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है और साथ ही मौसम विभाग ने असम, नागालैंड और अरुणाचल में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है.
6 नवंबर से इन राज्य में बढ़ेगी ठिठुरन
जैसे कि आप जानते हैं कि पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी को दौर जारी है, जिसका असर अब देश के बाकी राज्यों पर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबकि, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, तेलंगाना और अन्य कई राज्यों में 6 नवंबर से ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है इस दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में शुरू होगी कंपकपाने वाली ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बहुत जल्द लोगों को कंपकपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इस राज्य में तापमान में भी तेजी से गिरावट होने लगी है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि इस बार इस राज्य में पिछले साल से अधिक कंडाके की ठंड पड़ सकती है.
Share your comments