आज सुबह से ही दिल्ली में तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी का अहसास हो रहा है. लोकिन मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली के कई इलाकों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 2 दिन से दिल्ली के कुछ इलाकों पर हल्की बारिश की बौछारें और फुहारें देखने को मिली हैं, लेकिन बारिश के बाद फिर से गर्मी ने लोगों को रूलाना शुरू कर दिया है. तो आइए जानते हैं कि दिल्ली और अन्य राज्य में आज का मौसम कैसा रहने वाला है. सबसे पहले आज हम दिल्ली के मौसम के बारे में जान लेते हैं.
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi weather today)
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज हल्की बारिश के साथ तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. दिल्ली में हल्की बारिश का यह दौर 27 जुलाई तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है. इसके बाद 28 जुलाई को बादल की गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना (Heavy rain likely in Madhya Pradesh and Chhattisgarh)
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है और साथ ही पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भी भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जिसके कारण यहां के लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में रेड अलर्ट (red alert) और 14 जिलों में येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है और साथ ही वहां के अधिकारियों ने भारी बारिश को देखते हुए सतर्क रहने की भी दिशा निर्देश जारी दिए हैं.
बता दें कि मध्यप्रदेश के किसान भाइयों के लिए यह समय फसल बुवाई और सिंचाई के लिए बेहद लाभदायक है. दरअसल, देश में लगभग 60 प्रतिशत बुवाई खेत क्षेत्र सिंचाई पर ही निर्भर करती है. वहीं देखा जाए तो देश में कुल साल भर में 70 प्रतिशत बारिश मानसून के समय (during monsoon) होती है, जिसमें किसान अपनी खेती से अच्छा मुनाफा प्राप्त करते हैं.
इन राज्य में होगी बारिश (It will rain in these states)
जहां कई राज्य में लोगों को गर्मी की उमस का एहसास हो रहा हैं, वहीं अगले 24 घंटे में देश के कई राज्यों में उमस भरी गर्मी में थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, गुजरात, दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोंकण और गोवा अंडमान और निकोबार द्वीप में अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर राज्य, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के बाकी हिस्सों, तटीय कर्नाटक और केरल में भी IMD ने बारिश होने की आशंका जाहिर की है.
Share your comments