बारिश के चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. इसी के साथ देश के अन्य हिस्सों मे भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज भी देश के कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अर्लट जारी किया है. भारी बारिश के कारण सड़को में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी हैं. इतना ही नहीं किसानों के खेत भी जलमग्न हो चुके हैं. यह बैमौसम बारिश कई लोगों की जान भी ले गई.
दिल्ली–गुरुग्राम में जान माल की हानि
दिल्ली में बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा. बारिश के चलते दिल्ली के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने की समस्या सामने आई. जिसके चलते भारी जाम देखने को मिला है. रविवार को बारिश के कारण लाहौरी गेट में एक इमारत गिरने का मामला सामना आया, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके अलावा रविवार को गुरुग्राम में बरसाती तालाब में गए 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई.
यूपी में बारिश के कारण बाढ़ के हालात
भारी बारिश ने उत्तर प्रदेश को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जिसके चलते रविवार तक राज्य में 34 लोगों से अधिक की मौत हो चुकी हैं. जिसमें बिजली गिरने, मकान ढहने और लोगों के नदियों में बहने की मौतें शामिल हैं. इसके साथ राज्य में गन्ना, धान व दलहनी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी राज्य में भारी बारिश के अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सरयू नदी अपने खतरे के निशान से उपर आ चुकी है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो रहे हैं.
उत्तराखंड के 4 जिले अलर्ट पर
उत्तराखंड राज्य पिछले 4-5 दिनों से बारिश की मार झेल रहा है. भारत मौसम विभाग की मानें तो देहरादून, चंपावत, पौड़ी व नैनीताल के लिए अगले 24 घंटे भारी हो सकते हैं. साथ ही मौसम विभाग ने सलाह दी है कि भूस्खलन संभावित इलाकों में लोगों को बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: उत्तर भारत समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
इन राज्यों में भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार 10 अक्टूबर को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
Share your comments