मार्च माह समाप्त होने की कगार पर है ऊपर से लॉकडाउन के बीच मौसम ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी है. क्योंकि गेहूं की फसल पकाव की तरफ है और पिछले दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए है तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हो रही है. ये बेमौसम बारिश गेहूं की फसल के लिए नुकसानदेह है क्योंकि इन दिनों गेहूं की फसल पकने को तैयार है अगर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई तो सारी फसल नष्ट हो जाएगी. इस पर मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ घंटों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. अगर बात करें, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के आस-पास के कई इलाकों में बारिश के साथ कुछ जगहों पर बर्फबारी और भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र में भी बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर और असम में कुछ हिस्सों पर बारिश होने की उम्मीद है.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत का रुख कर चुका है। यह सिस्टम भी उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के करीब पहुंच गया है. इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. यह सिस्टम उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे पाकिस्तान पर पहुंचा है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बना चक्रवती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान पर है. एक ट्रफ पश्चिमी मध्य प्रदेश से उत्तरी तटीय कर्नाटक तक बनी है. इसके अलावा एक विपरीत चक्रवती क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी मध्य भागों पर है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत में बारिश जारी रहेगी. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगह बर्फबारी और भारी बारिश के आसार हैं. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर और असम में एक-दो जगहों पर बारिश हो सकती है. उत्तर भारत के भागों में बारिश की गतिविधियां कल से कम हो जाएंगी जिससे इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.
Share your comments