दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है. हालांकि, 27 जुलाई 2022 को IMD ने शाम के वक़्त हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन कहीं-कहीं ही थोड़ी बूंदा-बांदी देखने को मिली थी. वहीं, दिल्ली में आज मौसम सुहावना रहेगा और शाम तक बारिश होने के आसार बने रहेंगे.
उत्तर भारत में इस बार बारिश कम और बहुत देर से हो रही है. ऐसे में किसानों को अपनी फसलों की रोपाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बात अगर दक्षिण भारत करें, तो वहां कई जगहों पर बारिश ने आतंक मचाया हुआ है.
बीते 24 घंटे में राजस्थान (Rajasthan) में कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. साथ ही, सिक्किम (Sikkim), उड़ीसा (Odisha), यूपी (UP), जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), गुजरात (Gujarat) और कर्नाटक (Karnataka) के कई इलाकों में तीव्र वर्षा हुई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान की कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिसमें चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और जोधपुर शामिल हैं. यहां की सड़कें और रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं. साथ ही, गड्डों की वजह से कई बच्चे पानी में डूब गए हैं.
इसके अतिरिक्त, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा और 30 जुलाई तक मौसम ऐसे ही बदरी जैसा बना रहेगा. साथ ही, गुरुग्राम और नोएडा में अधिकतम तापमान 31 और 34 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.
वहीं यूपी और बिहार में 28 से 30 जुलाई तक मौसम का मिज़ाज बारिश, बदरी और धूप वाला बना रहेगा. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के कुछ जगहों पर 30 जुलाई तक रह-रह कर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
नार्थईस्ट राज्यों (Northeast State) में भी 29 और 30 जुलाई को तीव्र वर्षा का अनुमान लगाया गया है. वहीं केरल, कर्नाटका और तमिलनाडु में आज भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा, किसानों को यह सलाह दी जाती है कि खेत में धान की रोपाई बारिश और मौसम का मिज़ाज देखते हुए ही करें.
Share your comments