मौसम (Mausam) हर पल बदल रहा है, पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Today), एनसीआर समेत कई हिस्सों में उमस बढ़ा दी है. जिस वजह से चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने आज या फिर कल में मौसम परिवर्तन होने के आसार जताए हैं.
मॉनसून धीरे-धीरे कई राज्यों में अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्लीवासियों को भी बहुत जल्द चिपचिपी गर्मी से राहत मिल सकती है. अगर पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें, तो उत्तराखंड में दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. तो ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
गुजरात के दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैल रहा है. इसके अलावा अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है
उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा को पार करते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
आने वाले 2 से 3 दिनों में बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों, राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होती जा रही हैं.
अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: IMD ने बारिश को लेकर जारी किया येलो अलर्ट, जानें कब होगा मौसम सुहावना
शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, ओडिशा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.
Share your comments