मौसम (Weather Today) में हर पल हो रहे बदलाव से आम जनता और किसान काफी ज्यादा दुखी हैं, क्योंकि गर्मी अपना कहर बरपाने से पीछे नहीं हट रही है. हर दिन गर्मी का ग्राफ ऊपर ही जा रहा है, जबकि मार्च माह का अभी अंत भी नहीं हुआ है. अब सोचने की बात तो ये है कि गर्मी से अभी ये हाल है, तो अगले माह क्या ही हाल होगा.
इतनी गर्मी की वजह से ज्यादातर लोगों को घबराहट, थकावट, डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक इस माह में मौसम विभाग से भी बढ़ती गर्मी को लेकर कोई राहत देनी वाली खबर नहीं आई है. बल्कि इसके और बढ़ने की संभावना जरूर जताई गई है. गुजरात और राजस्थान में तो गर्मी और लू (Heatwave) पूरे उफान पर है और अब ये दिल्ली में भी अपना असर दिखा रही है. जिसके चलते दिल्लीवासी घरों के अंदर रहने को मजबूर हो गए हैं.
इसके अलावा सब्जियों की खेती करने वाले किसान भी अपनी फसलों को गर्मी से बचाने के लिए नई-नई योजनाएं बना रहे हैं, ताकि फसलों को गर्मी की मार से बचाया जा सके. अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें, तो अभी भी कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है, जैसे उत्तराखंड, देहरादून आदि. जम्मू में तो गर्म हवाएं चल रही हैं. आम जनता और किसान तो अब मानसून का इंतजार कर रहे हैं.
अगर मानसून (Monsoon 2022 Update) की बात करें, तो मौसम वैज्ञानियों के अनुसार, इस बार मानसून जल्द आने की संभावना है, क्योंकि जब गर्मी अपना कहर पूरी हद तक बरपा देती है, उसके बाद से मानसून की शुरुआत होने लगती है. तो ऐसे में इस बार मानसून (Pre-Monsoon 2022) मई-जून में आने की काफी हद तक संभावना बन रही है. जिससे किसान भाइयों को काफी हद सुकून की सांस मिलेगी.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, देशभर के मौसमी सिस्टम की बात करें, तो एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे क्षेत्र पर अभी सक्रिय है. इसके अलावा अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर देखने को मिल सकता है. निचले स्तरों में विदर्भ से केरल तक आंतरिक कर्नाटक से गुजरते हुए एक ट्रफ रेखा बनी हुई है.
इन राज्यों का अगले कुछ घंटों में क्या होगा मौसम हाल (What will be the weather condition of these states in the next few hours)
-
पश्चिमी राजस्थान का मौसम हाल (Rajasthan Weather) - अगले 24 से 48 घंटों के दौरान लू से गंभीर लू की स्थिति बन सकती है. जो कि 2 अप्रैल बनी रहने की संभावना है.
-
हिमाचल प्रदेश का मौसम हाल (Himachal Pradesh Weather) - अगले 24 से 48 घंटों के दौरान लू चलने की संभावना है.
-
दक्षिण हरियाणा (Haryana Weather) , दिल्ली का मौसम हाल (Delhi Weather) – अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भीषण गर्मी पड़ने की संभवना है.
-
गुजरात (Gujarat Weather), राजस्थान (Rajasthan Weather), मध्य प्रदेश (Madhyapradesh Weather) का मौसम हाल – हीट वेव की स्थिति 31 मार्च तक संभव
-
दक्षिण उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather), झारखंड (Jharkhand Weather) का मौसम हाल - 30 मार्च से 2 अप्रैल के बीच हीट वेव की स्थिति संभव है.
-
केरल (Kerala Weather) और लक्षद्वीप का मौसम हाल – कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
-
आंतरिक तमिलनाडु (Tamil Nadu Weather) और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल (West Bengal Weather) का मौसम हाल - हल्की बारिश संभव है.
-
पूर्वोत्तर भारत (North east india weather) का मौसम हाल –31 मार्च से गरज के साथ बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. जोकि अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रह सकती है. इस दौरान उत्तर भारत में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
Share your comments