Latest Weather Update: देश के इन इलाकों में भारी बारिश के मद्देनजर जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट !

मौसम में हो रही हलचल ने लोगों को परेशान कर रखा है. कहीं उमस भरी गर्मी है तो कहीं बारिश का बढ़ता कहर. मध्यप्रदेश के 5 जिलों समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश, जयपुर, उत्तराखंड में भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना बन रही है. अगर बात करें, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली कि तो वहां के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना हैं. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-

देशभर में बने मौसमी सिस्टम
गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है और निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. इस समय यह सिस्टम झारखंड और इससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल पर है. इस सिस्टम के साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है. मॉनसून की अक्षीय रेखा आज भी दक्षिण में राजस्थान पर बनी हुई है. इस समय मॉनसून ट्रफ जैसलमर, जयपुर, ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज होते हुए झारखंड पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र तक पहुँच रही है. दक्षिणी गुजरात पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पहले की तरह बना हुआ है. दक्षिणी हरियाणा और इसके आसपास के हिस्सों पर भी एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है.
ये खबर भी पढ़े: Weather High Alert: उत्तरभारत के इन हिस्सों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना, जारी हुआ 'रेड अलर्ट'

आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय व उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के बीच कुछ इलाकों में भारी वर्षा की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, झारखंड के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी कोंकण गोवा और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो बार तेज़ वर्षा हो सकती है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा के कुछ भागों, आंध्र प्रदेश और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पंजाब हरियाणा और दिल्ली के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
English Summary: Latest Weather Update: Orange alert issued in view of heavy rains in these areas of the country
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments