देश में हर दिन मौसम (Weather) में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली व एनसीआर में इस बार जुलाई के पहले सप्ताह में ही मानसून के आने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा, मानसून में अच्छी बारिश के लिए जून के महीने में अच्छी गर्मी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार उत्तर भारत में मानसून में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हो सकती है. अगले कुछ दिन तक तेज हवा व् बारिश होने के भी संभावना हैं. अगर बात करें अगले कुछ घंटों के मौसम कि तो पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की आंधी, बादलों की गर्जना और बारिश होने की पूरी संभावना है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गुजरात के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) जानते हैं-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ लद्दाख के पूर्वी हिस्से और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. मध्य पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य अरब सागर और उससे सटे क्षेत्र पर बना हुआ है. और एक ट्रफ रेखा इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से महाराष्ट्र के उत्तरी तट तक फैली हुई है. तटीय कर्नाटक से केरल तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तराखंड और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पंजाब के कुछ हिस्सों, राजस्थान के बाकी हिस्सों और हरियाणा के 1-2 भागों में हल्की आंधी, मेघ गर्जना और बारिश संभव है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गुजरात क्षेत्र में हल्की बारिश होती है.
Share your comments