आज फिर से झमाझम बारिश की जद में आकर वीरान पड़ चुकी गलियां गुलजार होने जा रही हैं. आज फिर से खामोश हो चुके चेहरे झमाझम बारिश की गिरफ्त में आकर खिलखिलाने जा रहे हैं. कल तक तपिश भरी धूप से झुलस चुके लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार जताए हैं. IMD के मुताबिक, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी, तो कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. हालांकि, राजस्थान में पिछले 24 घंटे से बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है, जिसके चलते वहां का मौसम बड़ा सुहावना हो चुका है. इससे पहले झारखंड समेत दिल्ली में भी बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा.
जानें कैसे रहेगा अगले 24 घंटे में मौसम का हाल
वहीं, अगर अगले 24 घंटे के मौसम के हाल की बात करें, तो राजस्थान में पिछले 24 घंटे से जारी बूंदाबांदी का यह सिलसिला अब भारी बारिश के रूख अख्तियार कर सकता है. IMD ने प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की है. वहीं, मौसम विभाग ने मौसम के शुष्क होने की संभावना व्यक्त की है.
जानें अन्य राज्यों का हाल
वहीं, अगर अन्य राज्यों की बात करें, तो गुजरात में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 17 मई के बाद भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला कुछ लंबा चलेगा. 18 मई को कच्छ समेत सौराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
जानें, कैसा रहेगा केरल का हाल
इसके साथ ही अगर केरल की बात करें, तो यहां 14 मर्ई को 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया था. अब 15 मई को पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे आसार जताए जा रहे हैं कि इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि रेड अलर्ट के दौरान जारी किए गए नियमों का पालन प्रदेश के लोगों करें.
बिहार के मौसम का हाल
इसके साथ ही अगर बिहार के मौसम की बात करें, तो यहां भी कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.सूबे में भारी बारिश का यह कहर दो दिनों तक जारी रह सकता है. हालांकि, इससे पहले भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी.
चक्रवाती तूफान का भी है खतरा
इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में चक्रवाती तूफान की भी संभावना व्यक्त की है. इसके बाद आगामी 18 मई को इस चक्रवाती तूफान के गुजरात के तट तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है.
खैर, यह तो रही मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर आधारित एक रिपोर्ट, लेकिन अगर हालिया वक्त में मौसम के सुरत-ए-हाल की बात करें, तो मौसम का मिजाज काफी खिला-खिलादिख रहा है. मौसम के मिजाज को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि न जाने कब बारिश हो जाए. खैर, मौसम जैसा भी रूख अख्तियार करती है. हमारी आप से महज यह गुजारिश है कि मौसम के हर मिजाज का खैरमकदम कर उसका लुत्फ उठाइए.
Share your comments