देश के कई राज्यों में धूप खिली हुई है तो कहीं भारी बारिश ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. इसके अलावा गुलाबी ठंड यानी सुबह-शाम की सर्दी की शुरूआत हो चुकी है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट की मानें तो 20 अक्टूबर तक दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और कर्नाटक में हल्की से तेज बारिश की चेतावनी दी है. वहीं उत्तर भारत के राज्यों से लगभग मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन कई राज्य ऐसे भी हैं जोकि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण भारी बारिश से जूझ रहे हैं.
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात की जाए तो धूप खिली रहेगी और तापमान 22 डिग्री से 32 डिग्री के बीच रहेगा. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली की हवा का स्तर लागातार गिरता जा रहा है. The Central Pollution Control Board के मुताबिक आज सुबह 7 बजे दिल्ली में AQI 237 था, जोकि काफी खाराब स्थिति में है.
ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में दी ठंड ने दस्तक, दिल्ली में AQI पहुंचा 400 के पार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग मुताबिक आने वाले 19 से 20 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. जिसका सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा.
इन मैदानी राज्यों में हो सकती है बारिश
उत्तर भारत के क्षेत्रों को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दो से तीन दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है.
किसानों पर पड़ेगा बारिश का असर
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि रबी सीजन की चल रही गेंहू और अन्य दूसरी फसलों की बुवाई पर इसका क्या असर पड़ सकता है. इसका सीधा सा निष्कर्ष है कि अगर ये बारिश ज्यादा दिनों तक होती है इसका सीधा असर बुवाई पर देखने को मिलेगा. जिसके चलते पहले से पिछड़ चुकी बुवाई और ज्यादा पिछड़ जाएगी.
Share your comments