देश में बीते तीन-चार दिनों से कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही थी, लेकिन अब पहले की अपेक्षा थमी हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने आज यानी 26 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. इसी प्रकार पूरे उत्तर पूर्व के इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा जैसे राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
देशभर के मौसम का हाल कुछ इस प्रकार है:
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में मौसम के हालात को देखा जाए, तो अभी सामान्य बने हुए हैं, लेकिन बीते तीन-चार दिन दिल्ली के लिए बेहद परेशानी वाले रहे, क्योंकि बीते दिनों दिल्ली में बहुत अधिक बारिश हुई थी. मौजूदा समय में दिल्ली में बीती बीरिश के चलते सुबह के वक्त सड़कों पर कोहरा छाया हुआ है. इस कोहरे से दिल्ली की सड़कों पर विजिबिलिटी भी कम हुई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में जारी येलो अलर्ट, दिल्ली में हल्की बौछारें पड़ने का अनुमान
फसलों पर बारिश का क्या होगा असर
देश में अभी खरीफ का सीजन खत्म होने वाला है और किसान धान और बाजरा की कटाई करने में लगे हुए हैं. ऐसे में इस बारिश का सीधा असर किसानों की फसल पर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा रबी सीजन की बात की जाए, तो सरसों इसकी एक प्रमुख फसल है, लेकिन इस बार बारिश के चलते सरसों की बुवाई में देरी होने वाली है, जिसका असर सरसों की उत्पादन क्षमता पर पड़ेगा.
यमुना के जलस्तर पर बारिश का असर
ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद रविवार को राजधानी में यमुना का जलस्तर चेतावनी के निशान (204.5 मीटर) के करीब पहुंच गया. इसके 26 सितंबर को पार कर जाने की आशंका जताई गई है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने कहा है कि सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच इसके बढ़कर 204.7 मीटर हो जाने की संभावना है.
Share your comments