1. Home
  2. मौसम

दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में भीषण गर्मी का कहर, IMD ने जारी किया हीटवेव अलर्ट

Heat wave Warning : दिल्ली-NCR और बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

लोकेश निरवाल
IMD Update
IMD ने जारी किया हीटवेव अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

Heat wave Alert: इन दिनों दिल्ली-NCR और बिहार भीषण गर्मी की चपेट में हैं. अप्रैल का आखिरी हफ्ता अपने चरम पर है और तापमान लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. राजधानी दिल्ली में दोपहर के समय सड़कें सुनसान हो जाती हैं, लोग धूप से बचने के लिए घरों के अंदर रहना पसंद कर रहे हैं. वहीं, बिहार के कई जिलों में भी लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है. देखा जाए तो इस भीषण गर्मी के कारण बाजारों में कूलर, एसी और ठंडे पेय पदार्थों की मांग तेजी से बढ़ी है.

मौसम विभाग ने गर्मी के चलते स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं कि देशभर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

दिल्ली-NCR में सूरज बरपा रहा कहर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में हीटवेव/Heatwave को लेकर अलर्ट जारी किया है. पहले 26 अप्रैल तक दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन आज सुबह तापमान को देखते हुए 24 अप्रैल के अलर्ट को हटा लिया गया है. इसका मतलब है कि आज यानी 24 अप्रैल को लू नहीं चलेगी, लेकिन 25 और 26 अप्रैल को गर्मी का सितम फिर से दिल्लीवासियों को सता सकता है.

IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि राहत की बात यह है कि रात के समय तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 2-3 दिन तक कोई भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है. इसका मतलब है कि दिल्ली में अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है और गर्मी का कहर अभी थमेगा नहीं यह आगे कुछ दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा.

बिहार में भी लू का अलर्ट

इन दिनों बिहार के कई जिलों में भी मौसम ने करवट ले ली है. कुछ दिन पहले जहां बारिश और वज्रपात से लोग परेशान थे, वहां अब भीषण गर्मी और लू ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने बिहार के लगभग सभी जिलों में 24 और 25 अप्रैल को हीटवेव की चेतावनी जारी की है.

पटना मौसम केंद्र के मुताबिक, 26 अप्रैल से मौसम में बदलाव की संभावना है. इस दिन से बिहार के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने का खतरा जताया गया है. ऐसे में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

29 अप्रैल तक लू का अलर्ट

मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज से लेकर 29 अप्रैल, 2025 तक पश्चमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा 26 अप्रैल तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है.

क्या करें, क्या न करें

मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से निकलने से बचें. हल्के और ढीले कपड़े पहनें, खूब पानी पिएं और जरूरी होने पर ही बाहर निकलें. खासकर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. गर्मी के इस दौर में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है. IMD लगातार अपडेट जारी कर रहा है, इसलिए लोगों को मौसम की ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.

English Summary: IMD Update heat wreaks havoc in these states including Delhi-NCR IMD issues heatwave alert Published on: 24 April 2025, 12:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News