Aaj ka Mausam Kaise Rahega: भारत के कई राज्यों में हल्की ठंड ने दस्क दे दी है, वहीं पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी शुरू गई है. लेकिन अब भी कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज और बारिश होने की संभावना है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज का मौसम कैसा रहने वाला है?
दक्षिण प्रायद्वीपीय और उत्तर-पश्चिम भारत
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप के विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
दिल्ली में कैसे रहेगा मौसम?
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज दिल्ली में मौसम साफ रहने की संभावना है. राज्य में 34 डिग्री अधिकतम और 19 डिग्री न्यूनतम तापमान रह सकता है. विभाग के मुताबिक, 29 से 31 अक्टूबर के दौरान राजधानी में 34 से 35 डिग्री अधिकतम और 19 से 20 डिग्री न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है. आपको बताते चलें कि, राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले ही प्रदूषण के चलते हल्की धुंध महसूस की जा रही है, जिससे हवा की गुणवत्ता भी खराब होने लगी है.
आज बिहार का मौसम
आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती दाना तूफान का असर कई राज्यों दिखने लगा है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाकी तूफान के बाद बिहार के कई हिस्सों में बारिश और कहीं बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार राज्य के विभिन्न इलाकों में 28 से 30 अक्टूबर तक हल्के बादल छाए रहने की संभावना है.
यूपी में कैसे रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव रात के समय देखने को मिल रहा है. पूर्वी हिस्सें में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा, आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है.
Share your comments