
देशभर में मार्च आधा बीतने के बावजूद मौसम में असामान्य उतार-चढ़ाव जारी है. कहीं तापमान बढ़ रहा है, तो कुछ इलाकों में ठंडक बनी हुई है. वहीं, कई राज्यों में बारिश और तेज हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और असम समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है. साथ ही, तमिलनाडु और पुडुचेरी समेत कुछ राज्यों में गर्म और आर्द्र स्थिति बनी रह सकता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्किटल में जानें, आज मौसम कैसे रहने वाला है?
तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज तूफान के साथ तेज हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटे की गति) गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है. तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिर सकती है. आज तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) विदर्भ के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना. विभाग ने आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना जताई है, साथ ही, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के भी अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है.
दक्षिण में गर्मी-उमस, तटीय इलाकों में तेज हवाओं का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर गर्म और आर्द्र स्थिति की संभावना है. पश्चिम बंगाल तट और उससे सटे उत्तरी ओडिशा तट पर 35 से 45 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने तथा 55 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने के साथ तूफानी मौसम व्याप्त होने की संभावना है.
अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के अनुसार, 21 और 22 मार्च को बिहार और विदर्भ में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर हल्की/मध्यम वर्षा की संभावना है. 20 से 22 मार्च के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, 20 और 21 मार्च को पश्चिमी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है.
20 से 22 मार्च के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (40-60 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा की संभावना है और उसके बाद कम हो जाएगी. विभाग के मुताबिक, 21 को पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है. 20 से 22 मार्च के दौरान छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, 21 और 22 मार्च को बिहार, विदर्भ और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है.
Share your comments