IMD Weather Forecast: देश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार और पंजाब समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. इसके अलावा, देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश और घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. साथ ही, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया रह सकता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्किटल में जानें, आज का मौसम कैसे रहने वाला है?
बारिश और घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
ठंडी हवाएं चलने की पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद के अलग-अलग इलाकों में ठंडी हवाएं चल सकती है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के विभन्न स्थानों पर ज़मीनी पाला पड़ने की संभावना है.
मछुआरों के लिए मौसम की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, आज पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के कई भागों और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के समीपवर्ती भागों, आंध्र प्रदेश-उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों पर 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है, जो बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. विभाग ने मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है.
अगले 3 दिनों का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 26 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है. 23 से 26 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. आईएमडी के अनुसार, 24 और 26 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 23 से 25 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, 23 से 24 दिसंबर के दौरान उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और 23 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान में घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग ने 24 से 26 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश और 23 से 24 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के विभिन्न इलाकों में ज़मीनी पाला पड़ने की संभावना जताई है.
Share your comments