अक्टूबर महीने की शुरूआत से ही भारत के ज्यादातर राज्यों में लोग सर्दी आने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि जैसे-जैसे अक्टूबर का माह खत्म हो रहा है. वैसे-वैसे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. आलम ऐसा है कि दिल्ली-NCR समेत कुछ राज्यों में सुबह और शाम के समय मौसम हल्का ठंड हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा के बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी और खोरदा जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है और 24 और 25 अक्टूबर को ओडिशा के बालेश्वर, मयूरभंज, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर केंदुझार, जाजपुर, कटक और ढेंकनाल, खोरदा और पुरी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर ‘चक्रवाती तूफान दाना’ पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति से बढ़ सकता है. IMD ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों पर ‘चक्रवाती तूफान दाना’ का अलर्ट जारी किया है.
इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश
अगले 3 दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है और अगले 4 दिनों के दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अनुमान है कि आज रात अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी वर्षा होने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान दाना’ के पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों पर टकराने की आशंका
भारतीय मौसम विभाग के द्वारा जारी की चेतावनियां और सुरक्षा संबंधी सलाह के अनुसार, चक्रवाती तूफान दाना के 24-25 अक्टूबर, 2024 को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने की आशंका है, जिसे देखते हुए भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) क्षेत्र (उत्तर-पूर्व) ने समुद्र में जान-माल की सुरक्षा के लिए कई एहतियाती उपाय किए है. आईसीजी स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और चक्रवात से उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए है.
ये भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं और तूफान की संभावना!
मछुआरों और नाविकों को मौसम की चेतावनी
आईसीजी ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जहाजों, विमानों और रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशनों को मछुआरों और नाविकों को मौसम की नियमित चेतावनी और सुरक्षा सलाह प्रसारित करने का काम सौंपा है. मछली पकड़ने वाले सभी जहाजों के लिए IMD ने अलर्ट जारी किया है कि वह तुरंत किनारे पर लौटे और सुरक्षित आश्रय पर पहुंचे. आईसीजी ने अपने जहाजों और विमानों को समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात कर दिए है. आईसीजी हाई अलर्ट पर है, इसकी प्रतिबद्ध आपदा राहत टीमें सहायता, बचाव और राहत अभियान के लिए तैयार है.
Share your comments