Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: भारत में नवंबर के दूसरे सप्ताह की शुरूआत के बाद भी ठंड पड़नी शुरू नहीं हुई है. वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कई दिनों से सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड महसूस की जा रही है. देशभर में इस साल अच्छी खासी बारिश हुई है, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार जबरदस्त ठंड पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आज अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्किटल में जानें, आज का मौसम कैसा रहने वाला है?
आज का मौसम कैसा रहेगा?
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. यह बारिश 7 सेंटीमीटर या उससे अधिक हो सकती है, जिससे इन क्षेत्रों में जलभराव जैसी स्थिति बन सकती है. इसी तरह, केरल, माहे, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का अनुमान है. इन क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में हल्के से घने कोहरे का असर हो सकता है, जिससे दृश्यता में कमी आएगी और यातायात में बाधा हो सकती है.
अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
5 से 6 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और 8 से 10 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, आज सुबह के समय उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली में कब से बदलेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में पिछले 2 दिनों से सुबह के समय घनी धुंध छाई हुई नजर आ रही है. ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में 32-33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 17-18 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में 7 नवंबर तक कोहरा और स्मॉग बने रहने की संभावना है, जबकि 8 और 9 नवंबर को धुंध छा सकती है. विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
Share your comments