Kaisa Rahega Mausam: देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश का कहर जारी है, जिससे कई इलकों में पर बाढ़ जैसे हालात भी बन गए है. ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावानी जारी की है. विभाग के अनुसार, इस सप्ताह के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट वर्षा हो सकती है. वहीं उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में आज बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
उत्तर-पश्चिम भारत
आईएमडी के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान उत्तराखंड, 23 से 26 अगस्त के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, 23 से 27 अगस्त के दौरान पूर्वी राजस्थान, 23 से 25 अगस्त के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और 26 से 28 अगस्त के दौरान जम्मू संभाग के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 23 अगस्त को उत्तराखंड और 25 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में भी भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है.
पश्चिम और मध्य भारत
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 23 से 26 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, 23 से 25 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़, 23 से 26 अगस्त के दौरान मध्य महाराष्ट्र, 24 से 28 अगस्त के दौरान गुजरात राज्य और 24 और 25 अगस्त को विदर्भ और मराठवाड़ा में भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 24 और 25 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.
23 से 26 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा, 24 से 26 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़, 24 से 26 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश, 24 से 26 अगस्त के दौरान मध्य महाराष्ट्र और 27 अगस्त को गुजरात के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 25-26 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 26-27 अगस्त को सौराष्ट्र-कच्छ और 24 से 26 अगस्त के दौरान गुजरात क्षेत्र में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.
पूर्व और पूर्वोत्तर भारत
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 23 और 28 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, 23 से 25 अगस्त के दौरान गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, 23 से 26 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, 23-24 अगस्त के दौरान बिहार और 24 अगस्त को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, 24 और 25 अगस्त को मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है. 24-25 अगस्त को असम, 23-24 अगस्त को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और 23 से 25 अगस्त के दौरान ओडिशा में बहुत भारी बारिश की संभावना है. 25 अगस्त को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत
मौसम विभाग के अनुसार, 23-24 अगस्त के दौरान तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना है, 23 से 27 अगस्त के दौरान तटीय कर्नाटक, 23 से 26 अगस्त के दौरान उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, 24 से 26 अगस्त के दौरान केरल और 25-26 अगस्त के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है. IMD ने 25-26 अगस्त को तटीय कर्नाटक में छिटपुट से लेकर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना जताई है.
Share your comments