नवंबर माह अब समाप्त होने की कगार पर है, लेकिन मौसम है कि हर दिन नए रंग दिखा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चेन्नई के कई जिलों जैसे- तिरुवरुर, नागपट्टिनम और मायलादुथुराई आदि में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते अभी भी मौसम का हाई अलर्ट जारी है. इस पर विभाग का कहना है कि अभी दक्षिण भारत में लोगों को बारिश से निजात मिलने में समय लगेगा.
पुडुचेरी, कराईकल, कर्नाटक, केरल में अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
वहीं दूसरी तरफ, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिसंबर से लेकर फरवरी माह तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इसके अलावा, प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च जिसे SAFAR के नाम से भी जाना जाता है, के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज यानी 25 नवंबर को 383 रिकॉर्ड किया गया जोकि बहुत खराब श्रेणी में है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम (Countrywide weather systems)
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग पर बना हुआ है और यह औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक ट्रफ रेखा उत्तरी श्रीलंका से होते हुए तमिलनाडु के दक्षिणी तट तक फैली हुई है. इसके प्रभाव से कम दबाव का क्षेत्र उसी क्षेत्र में विकसित होगा. एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर है, यह औसत समुद्र तल से 4.8 किमी ऊपर फैला हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Weather activity likely during next 24 hours)
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के शेष हिस्सों, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और कोंकण और गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
तेलंगाना, तटीय ओडिशा, असम के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments