
देश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 6 से 12 अगस्त 2025 तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत, दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर, मध्य और पश्चिम भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई इलाकों में गरज-चमक और तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है. कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम का हाल
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 6 से 12 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में 6 अगस्त, पंजाब में 6 और 12 अगस्त, हरियाणा में 6, 11 और 12 अगस्त को बारिश का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 6, 8, 11 और 12 अगस्त तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 8, 11 और 12 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.
अगले 2 दिनों तक इन राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में 6 से 9 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है. तमिलनाडु, केरल और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 6 अगस्त तक बारिश हो सकती है. तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 6 और 7 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना है. साथ ही, अगले 2 दिनों तक 40-50 किमी/घंटा की तेज़ हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6 से 12 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी. 8 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अत्यंत भारी वर्षा (21 सेमी या उससे अधिक) की संभावना है. 7 और 8 अगस्त को असम, मेघालय सहित अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
IMD के मुताबिक, आज से बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 7 और 11 अगस्त को बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में 6 से 8 अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
मत्स्य चेतावनी (Fishermen Warning)
भारतीय मौसम विभाग ने 6 से 11 अगस्त के बीच मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. तेज हवाओं और खराब मौसम के कारण समुद्री परिस्थितियां खतरनाक रहेंगी.
Share your comments