जुलाई माह की शुरुआत हो चुकी है, वहीं मानसून ने भी लगभग – लगभग सभी राज्यों में दस्तक दे दिया है. ऐसे में जो किसान भाई खरीफ फसलों की बुवाई करने के लिए मानसून का इंतजार कर रहे थे, वे अब खेती शुरू कर सकते हैं...! वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंच गया था. गर्मी का आलम यह है कि कूलर और ऐसी तक फेल हो गए हैं.
हालांकि, भयंकर गर्मी और लू का सामना कर रही दिल्ली को बीते दिन थोड़ी राहत मिली. राजधानी के कई इलाकों में शुक्रवार को हुई हल्की बारिश से लोगों को चैन मिला. और आज भी दिल्ली में सुबह से सुहावना मौसम बना हुआ है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
एक ट्रफ रेखा दक्षिण उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश उत्तर बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए आसाम तक जा रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान पर बना हुआ है. ट्रफ रेखा आंतरिक कर्नाटक से तमिलनाडु के कोमोरिन क्षेत्र तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, बिहार, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. उत्तर पूर्व भारत के बाकी हिस्सों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है.
पश्चिमी हिमालय, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और झारखंड में एक या मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है.
Share your comments