देशभर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. हालांकि, यह राहत जल्द ही खत्म होने वाली है. दरअसल, आगामी 24 अगस्त से 28 अगस्त तक कोई बारिश नहीं होगी, जिससे गर्मी और उमस में इजाफा होगा.
वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ इलाकों, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
इसके अलावा, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और बाकी पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
मानसून की ट्रफ बीकानेर, जयपुर, गुना, सतना, गया, मालदा से होते हुए पूर्व दिशा में नागालैंड की ओर जा रही है. पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के आसपास के हिस्से पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण तमिलनाडु और उससे सटे श्रीलंका के तट पर बना हुआ है.
एक ट्रक रेखा राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा और उत्तरी तमिलनाडु के मध्य भागों से गुजरते हुए तमिलनाडु तक फैली हुई है. एक निम्न दबाव की रेखा कर्नाटक के तट से केरल के तट तक पहुंच रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार की तलहटी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बाकी हिस्सों तमिलनाडु और बाकी पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments