भारत के राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हल्की से भारी बारिश होने से ठंड बढ़ रही है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के चलते मैदानी क्षेत्रों दिल्ली-NCR और इसके आस-पास सटे इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी के चलते देशभर के कई राज्यों में सुबह और शाम के समय कोहरा भी छाने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य कई राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, यह भी अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक दक्षिण भारत में भारी बारिश हो सकती है.
ऐसे में आइए जानते हैं मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक आपके शहर में आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है-
इन क्षेत्रों में होगी बारिश बारिश
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा, तेलंगाना, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आज और 5 दिसंबर के दिन कई क्षेत्रों में भारी वर्षा और उसके बाद छिटपुट वर्षा हो सकती है.
स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के उत्तरी तट और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश संभव है. इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा और दक्षिणी झारखंड में हल्की बारिश संभव है.
दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिसंबर का महीना शुरू हो गया है, लेकिन देखा जाए तो इस महीने में भी दिल्ली में सुबह और शाम के समय की ठंड है. वहीं, दिन के समय तेज धूप के चलते लोगों को ठंड का ऐहसान नहीं हो रहा है. अनुमान है कि जल्द ही दिल्ली में दिन के समय भी ठंड का कहर देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान Michaung मचाएगा कहर! इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट
चक्रवाती तूफान के चलते बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान "मिचौली" दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर से गुजर रहा है. पिछले 06 घंटों के दौरान 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा है. ऐसे में IMD ने उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम और भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी कर दिया है.
Share your comments