जून की शुरुआत में मानसून के आगमन ने उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों को निजात दी थी. लेकिन वहीं अब जून का आधा महीना भी नहीं बिता है गर्मी ने अपना रुख फिर से दिखाना शुरु कर दिया है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों कई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है, तो कहीं हल्की बारिश की गतिविधियां जारी हैं.
दिल्ली में आज का तापमान (Delhi temperature today)
मौसम विभाग के अनुसार, आज से 17 जून तक गर्मी में थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है. अगर हम तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. IMD का यह भी कहना है कि, आज दिल्ली के कई हिस्सों में हल्के बादल भी छाए रहने की आशंका जताई जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि, 13 से 14 जून 2022 के बीच दिल्ली व इसके आस-पास सटे इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती है और फिर 15 जून को गरज के साथ दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
भारत के राज्यों में कैसा रहेगा आज का मौसम ?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा तो वहीं कुछ राज्यों जैसे कि- दक्षिण-पश्चिम, मध्य अरब सागर, पूर्व गोवा, कोंकण, कर्नाटक के कई इलाकों में मानसून धीरे से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि इन राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें : गर्मी का प्रकोप है जारी, मौसम विभाग ने बताया इस दिन होगी बारिश
IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान हवाएं लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी चल सकती है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो आज अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, मुंबई, लखनऊ, गाजियाबाद और पटना में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से लेकर 44 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
हीटवेव की वापसी (Return of heatwave)
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में भारत के कई राज्यों में हीटवेव (heatwave) की वापसी हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया है.
Share your comments