1. Home
  2. मौसम

Weather Forecast: दिल्ली व हरियाणा में हीटवेव का कहर जारी, कई राज्यों में चक्रवात के कारण होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और हरियाणा राज्य में गर्मी का तेज प्रभाव देखने को मिलेगा और साथ ही चक्रवात के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है....

लोकेश निरवाल
Weather Forecast
दिल्ली व हरियाणा में हीटवेव का कहर जारी

आज फिर गर्मी अपने चरम स्तर पर है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली सहित हरियाणा और अन्य कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा. लेकिन चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश आदि कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली में आज के मौसम का हाल (Today's weather condition in Delhi)

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 13 से 15 मई तक गर्मी के प्रभाव को देखते हुए येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है. उन्होंने यह भी बताया है कि आज पूरे दिन लोगों को हीटवेव (heatwave) और शाम के समय गर्म हवा चलने की संभावना जताई जा रही है. यह हवाएं 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी तेज आंधी चलने की आशंका है. अगर हम तापमान की बात करें तो आज दिल्ली वालों के लिए आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

भारत के इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, आज अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर और जम्मू में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. इसी के साथ इन राज्यों में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. अगर हम जम्मू के तापमान की बात करें तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

इन राज्यों में होगी बारिश (It will rain in these states)

जैसा कि आप जानते हैं कि चक्रवाती तूफान ‘असानी’ (Cyclone 'Assani') तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसकी रफ्तार इतनी अधिक है कि इस तूफान का असर भारत के कई राज्यों में साफ देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में चक्रवात के कारण न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और वहीं गोरखपुर और बलिया जिले में चक्रवात के चलते आने वाले तीन दिनों तक तेज बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज पटना में भी न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस होगा. बिहार के कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे. शिमला में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

चक्रवात तूफान के असर

चक्रवाती तूफान के कारण समुद्र में आज से ऊंची-ऊंची लहरें उठने शुरू हो गई है और साथ ही तेज हवा चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात के कारण ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है और साथ ही इन सभी राज्यों में लगभग 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

English Summary: Heatwave continues to wreak havoc in Delhi and Haryana, rain in many states due to cyclone Published on: 11 May 2022, 10:49 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News