1. Home
  2. मौसम

Weather Update: दिल्ली में अगले दो दिन जारी रहेगा गर्मी का कहर, अन्य कुछ राज्यों में होगी भारी बारिश

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारी बारिश से देश के तमाम हिस्सों में अब तक लगभग 747 मौतें हो चुकी हैं.

रवींद्र यादव
दिल्ली का मौसम
दिल्ली का मौसम

देश में इस समय मानसून का सीजन चल रहा है. ऐसे में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. देश के लगभग 20 राज्यों के लगभग 230 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.  सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस भारी बारिश से देश के तमाम हिस्सों में लगभग 747 मौतें हो चुकी हैं.

दिल्ली का मौसम 

दिल्ली में भारी बरसात के बाद एक बार फिर से गर्मी का कहर फैलने लगा है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जाने की संभावना है.  मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो से तीन दिनों तक काफी गर्मी पड़ने की आशंका है और इसके बाद फिर से बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं बात की जाए यमुना के जलस्तर की तो यह अभी भी खतरे के निशान से काफी नीचे आ गई है, लेकिन इसके आस-पास रहने वाले लोगों के घरों में अभी भी पानी भरा हुआ है.

महाराष्ट्र में बारिश

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश-बाढ़ और भूस्खलन के चलते राज्य में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य के निचले इलाकों में भी काफी ज्यादा पानी भर गया है. सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद कर रही है. सरकारी आकड़ो के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 145 से अधिक लोग लापता पाए गए हैं. वहीं हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों से भी तबाही की घटना सामने आ रही है. भारी बारिश से भूस्खलन, बाढ़ और सड़क दुर्घटनाओं में कुल 135 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं तेज बारिश के कारण माता वैष्णो देवी की हेलीकॉप्टर सेवा यात्रा पर रोक लगा दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसारअगले दो तीन दिनों में जम्मू-कश्मीरलद्दाखउत्तराखंडपूर्वी राजस्थानपश्चिमी मध्यप्रदेशपूर्वी मध्यप्रदेशगुजरातमहाराष्ट्रछत्तीसगढ़तेलंगानाओडिशागोवाकर्नाटककेरल और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

English Summary: Heat wave will continue in Delhi for next two days, heavy rain will occur in some other states Published on: 21 July 2023, 10:41 AM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News