मार्च का आधा माह समाप्त होने वाला है, लेकिन मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बहुत तेजी से तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में शुष्म मौसम 20 मार्च तक ऐसे ही स्थिति में रहने की संभावना है. इसके चलते गर्मी का असर काफी तेजी बढ़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है. इसके अलावा एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हिंद महासागर पर बना हुआ है. जिस वजह से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. अगर गुजरात और राजस्थान राज्य की बात करें, तो वहां लू की रफ़्तार बढ़ने की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
बांग्लादेश के उत्तरी हिस्सों में सर्कुलेशन बना हुआ है.
-
एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, सौराष्ट्र कच्छ के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है.
-
पूरे देश में मौसम शुष्क बना रहा.
-
उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में मामूली वृद्धि हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, अगले 2 से 3 दिनों के दौरान पूरे देश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं.
-
गुजरात के कुछ हिस्सों में हीट वेव से लेकर गंभीर हीट वेव की स्थिति संभव है.
-
तापमान में वृद्धि के कारण, आंतरिक ओडिशा के कुछ हिस्सों और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 15 से 17 मार्च के बीच हीट वेव की स्थिति संभव है.
Share your comments