फरवरी की शुरुआत हो गई है. अब ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तरभारत के कई राज्यों में वर्तमान तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है और मुंबई जैसे राज्य में तापमान 22 डिग्री तक पहुँच गया है. कई राज्यों में घने बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 -5 दिन तक तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है. जिससे 6 -7 फरवरी तक बारिश होने की भी संभावना बन रही है. शिमला जैसे पहाड़ी इलाकों में भी भारी बर्फभारी हो सकती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में अगले 24 घंटों में बारिश की पूरी संभावना है. आगरा में 3.5 डिग्री पारे के साथ सबसे ठंडा स्थान बन गया है.
रात की ठंड ने कमरों में लोगों को हीटर के सामने बैठने पर मजबूर कर दिया. जिस वजह से नौकरी पेशा लोग और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है. बारिश की वजह से और ज्यादा ठण्ड बढ़ने की संभावना लग रही है. इस बार कोहरा कम है पर शीत लहर की वजह से ठंड ज्यादा है.
Share your comments