देश के कई राज्यों में प्री-मानसून (Pre-Monsoon 2022) के चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, अलगे 2-3 दिनों तक पूरे उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में गरज के साथ बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई जा रही है.
इस बारिश से देश के किसान भाइयों को भी बड़ी राहत मिल रही है. साथ ही किसानों ने खरीफ फसलों की बुवाई का कार्य लगभग शुरू कर दिया है. जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि दिल्ली-NCR में पिछले कई दिनों से हल्की बारिश की गतिविधियों लगातार जारी हैं. तो ऐसे में सबसे पहले जानते हैं कि देश कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi weather today)
दिल्ली-NCR में लगातार बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत पहुंच रही है. रविवार की शाम को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली है. जिसके चलते आज सुबह यानी सोमवार की सुबह मौसम सुहावना बना हुआ है. अगर हम तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आज दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की भी आशंका जताई है.
उत्तर प्रदेश का मौसम (Uttar Pradesh Weather)
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्री-मानसून (Pre-Monsoon 2022) की बारिश से लोगों को हीटवेव से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज आसमान में पूरे दिन हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने गाजियाबाद में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, क्योंकि आज गाजियाबाद में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.
राजस्थान में मानसून की एंट्री (monsoon entry in rajasthan)
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के अभी भी कई इलाकों में मानसून की एंट्री (entry of monsoon) नहीं हुई है. जिसके कारण वहां के किसान गर्मी की मार का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग की मानें, तो 22 जून 2022 तक राजस्थान के सभी इलाकों में मानसून की बारिश हो सकती है. यानी अगले सप्ताह तक राजस्थान के किसान भाइयों को खुशनुमा मौसम और झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है.
मानसून को लेकर अपडेट (Monsoon update)
दक्षिण पश्चिम मानसून गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कई हिस्सों में मानसून की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 23 जून 2022 तक मानसून पूरी तरह से उत्तराखंड में पहुंच जाएगा. जिसके लिए मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है.
Share your comments