1. Home
  2. मौसम

Weather Today: दिल्ली में आज पूरे दिन होगी हल्की बारिश, Assam Flood ने बरपाया कहर

मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली व इसके आस-पास सट्टे इलाकों में पूरे दिन हल्की बारिश हो सकती है. असम फ्लड (Assam flood) के चलते कई लोगो का जीवन प्रभावित हो गया है...

लोकेश निरवाल
Assam Flood ने बरपाया कहर
Assam Flood ने बरपाया कहर

पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के कई राज्यों में प्री मानसून की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और अन्य कई राज्यों में इन दिनों बारिश होने के कारण तापमान में भारी गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत की सांस मिली है.

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली व इसके आस-पास सटे इलाकों में कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही अगले 2 दिनों तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

दिल्ली में आज का तापमान (Delhi temperature today)

आज दिल्ली में सुबह से ही हल्की बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे दिन दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

असम, मेघालय और त्रिपुरा में बाढ़ का कहर (Assam flood havoc)

इन दिनों भारी बारिश के चलते पूर्वोत्तर इलाके में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. जिसके कारण असम, मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. कई लोग बेघर हो गए हैं, तो कई लोगों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं.

ये भी पढ़ें : अगले 5 दिनों तक बिहार, झारखंड और अन्य कई राज्यों में होगी बारिश, यहां जानें अपने शहर का हाल

आपको बता दें कि, असम फ्लड (Assam flood) की स्थिति शनिवार के दिन खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है. जिसके कारण असम व इसके आप-पास के इलाकों में कई लोगों की मौत भी हो गई है. बाढ़ की खतरनाक स्थिति को देखते हुए भारतीय सेना समेत अर्ध-सैन्य बलों, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, असम पुलिस की अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं ने बचाव अभियान को शुरू कर दिया है.

यहां जानें अपने शहर का हाल (Know the condition of your city here)

इन दिनों बारिश होने से कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार,  श्रीनगर, अहमदाबाद, भोपाल, चंड़ीगढ़. देहरादून, जयपुर, शिमला, मुंबई, लखनऊ, गाजियाबाद और पटना में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है कि, आने वाले कुछ दिनों तक इन राज्यों में हीटवेव (heatwave) की स्थिति के आसार नहीं हैं.

English Summary: Assam floods wreak havoc for Many people Published on: 19 June 2022, 10:40 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News