उत्तर भारत के तमाम इलाकों में इस समय सर्दी का कहर जारी है. लेकिन ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास सट्टे इलाकों में सर्दी का प्रकोप खत्म होता नजर आ रहा है.
वहीं दूसरी तरफ यह भी जानकारी मिल रही है, कि मैदानी इलाकों के कुछ शहरों में ठंड के प्रचंड रूप से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तो आइए मौसम विभाग के अनुसार, आज के मौसम से जुड़ी अपडेट के बारे में जानते हैं...
दिल्ली में हल्की बारिश की हुई एंट्री
कल देर रात को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल दिया है. जिसके चलते दिल्ली में यमुना नदीं के किनारे बसे कुछ इलाकों में सर्दी में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में आने वाले कुछ दिनों तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बता दें कि बारिश का यह दौर पंजाब, हरियाणा, चड़ीगढ़ और अन्य शहरों में देखने को मिलेगा. वहीं दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 के बीच रहने की संभावना जताई गई है.
पहाड़ी क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी
बीते कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. ऐसे में IMD का कहना है कि आज से लेकर 26 जनवरी तक हल्की बारिश के साथ अच्छी बर्फबारी होने की आशंका जताई है. जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि बर्फबारी होने के कारण देश के अन्य शहरों के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
बता दें कि मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज बारिश व बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है कि 23 और 26 जनवरी के बीच इन इलाकों में मौसम की स्थिति ओर खराब होने की आशंका है.
Share your comments