Cyclone Dana Landfall: खतरनाक दाना तूफान बीती रात ओडिशा के तट से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार टकराया है, और अभी भी तूफान का लैंडफॉल जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा के धामरा और भितरकनिका के पास से दाना तुफान अपनी तेज रफ्तार से गुजरा है. इसके टकराने की वजह से ओडिशा और बंगाल के विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी और भारी बारिश हो रही है. तूफान के मद्देनजर ओडिशा और बंगाल के अलग-अलग स्थानों पर NDRF की कई टीमों को हाई अलर्ट रखा गया है.
दाना चक्रवात का इन राज्यों में असर
मौसम विभाग के अनुसार, दाना चक्रवात के टकराने के बाद से ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है. ओडिशा में नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स, ओडिशा डिजास्टर रिलीफ फोर्स और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा, ओड़िशा के 14 जिलों में खतरनाक तूफान की वजह से स्कूल-कॉलेज तक बंद कर दिए गए है. साथ ही टूरिज्म पार्क और ओडिशा हाईकोर्ट को 25 अक्टूबर तक बंद करने का फैसला जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: देश के इन 7 राज्यों में आज जमकर बरसेंगे बादल, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट!
अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों के दौरान देश के 4 राज्यों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. 26 अक्टूबर को वेस्ट बंगाल, ओडिशा, झारखंड और केरल के विभिन्न इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने 27 अक्टूबर के दौरान केरल में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
552 ट्रेनें और 300 फ्लाइट्स रद्द
आपको बता दें, भुवनेश्वर और कोलकाता में साउथ ईस्ट रेलवे ने 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198, ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. ऐसे में अभी तक कुल 552 ट्रेनें रद्द की गई हैं. वही, आज की शाम 5 बजे तक 300 फ्लाइट्स कैंसिल रहने वाली है.
Share your comments